*डीएम ने दिए जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश*
*डीएम की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित*
---------------------
"कलाम द ग्रेट न्यूज / रिपोर्टर रीता देवी"
बाराबंकी, 21 फरवरी। शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक लोकसभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिले में कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (ग्रामीण) श्री अमित कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 1581 राजस्व ग्राम हैं एवं कुल 849 नग पेयजल योजनायें निर्माणाधीन हैं। जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन शिरोपरि जलाशयों के निर्माण की प्रगति धीमी होने पर कार्यदायी फर्मों को मैनपावर बढ़ाते हुए समयान्तर्गत निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन गांवों में पाइप लाइन बिछाते समय सड़कें टूट गयी हैं एक माह में उन सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य गुणतापूर्वक पूर्ण कराया जाये। सभी कार्यदायी संस्थाए कार्यो में तेजी लाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित कार्यदायी संस्थाए कार्य पूर्ण होने की सूचना लिखित में देंगे। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कनेक्शन, रोड रेस्टोरेशन, डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम सहित टंकी का निर्माण, और अन्य सभी कार्य समयान्तर्गत पूरे किये जाए जिससे सभी स्थानों पर रेगुलर वाटर सप्लाई का कार्य सुचारू रूप से शुरू किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, अधिशासी अभियन्ता, जल निगम ग्रामीण, अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆