*बस में भूलवश छूटे बैग को थाना रामनगर व थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा बरामद कर पीड़ित के किया गया सुपुर्द-*

 *जनपद बाराबंकी *  *दिनांक- 10/02/2025*

*बस में भूलवश छूटे बैग को थाना रामनगर व थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा बरामद कर पीड़ित के किया गया सुपुर्द-*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / रिपोर्टर रीता देवी"

*जनपद बाराबंकी * *दिनांक- 10/02/2025*

            आज दिनांक 10.02.2025 को श्रीमती संतोष सिंह पत्नी रामअकबाल सिंह निवासिनी रानेपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी अपनी बहन के साथ जनपद गोण्डा से एक वैवाहिक कार्यक्रम से बस से वापस आ रही थीं। श्रीमती संतोष सिंह उपरोक्त रामनगर चौराहा पर उतरते समय अपना बैग बस में ही भूल गयीं जिसमें कीमती जेवरात व नकदी थी। सूचना पर तत्काल थाना रामनगर व थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित बस का पता लगाकर बस से पीड़िता का कीमती बैग बरामद किया गया, उक्त बैग में लगभग 04 लाख रुपये के जेवरात व 32,00/-रुपये नकदी थी। पुलिस द्वारा पीड़िता का बैग उनके पुत्र विशाल सिंह के सुपुर्द किया गया। पीड़ित द्वारा पुलिस टीम का आभार प्रकट किया गया।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।