*जनपद बाराबंकी * *दिनांक- 10/02/2025*
*बस में भूलवश छूटे बैग को थाना रामनगर व थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा बरामद कर पीड़ित के किया गया सुपुर्द-*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / रिपोर्टर रीता देवी"
*जनपद बाराबंकी * *दिनांक- 10/02/2025*
आज दिनांक 10.02.2025 को श्रीमती संतोष सिंह पत्नी रामअकबाल सिंह निवासिनी रानेपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी अपनी बहन के साथ जनपद गोण्डा से एक वैवाहिक कार्यक्रम से बस से वापस आ रही थीं। श्रीमती संतोष सिंह उपरोक्त रामनगर चौराहा पर उतरते समय अपना बैग बस में ही भूल गयीं जिसमें कीमती जेवरात व नकदी थी। सूचना पर तत्काल थाना रामनगर व थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित बस का पता लगाकर बस से पीड़िता का कीमती बैग बरामद किया गया, उक्त बैग में लगभग 04 लाख रुपये के जेवरात व 32,00/-रुपये नकदी थी। पुलिस द्वारा पीड़िता का बैग उनके पुत्र विशाल सिंह के सुपुर्द किया गया। पीड़ित द्वारा पुलिस टीम का आभार प्रकट किया गया।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆