जिलाधिकारी ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण, निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बस्ती: आज दिनांक 21 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी महोदय ने विकास खंड सदर अंतर्गत कंपोजिट आदर्श कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कटेश्वर पार्क का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्य, शिक्षण व्यवस्था और मिड-डे मील की गुणवत्ता का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि विद्यालय में दो अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य अभी प्रारंभिक अवस्था में था, लेकिन उपयोग की जा रही ईंटों की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को तय मानकों के अनुसार पूरा किया जाए और इसे 31 मार्च 2025 तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा 6, 7 और 8 की छात्राओं से गणित और अन्य विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे। हालांकि, अधिकांश छात्राएं संतोषजनक उत्तर देने में असमर्थ रहीं। इस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य और शिक्षकों को निर्देश दिया कि छात्रों की शिक्षा स्तर में सुधार लाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए।
इसके अतिरिक्त, मिड-डे मील की जांच भी की गई। भोजन में खिचड़ी बनी थी, जिसे जिलाधिकारी ने स्वयं देखा और गुणवत्ता को संतोषजनक पाया। उन्होंने निर्देश दिया कि छात्रों को स्वच्छ और पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराया जाए ताकि उनके स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़े।
निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि शिक्षकों द्वारा छात्राओं को अच्छी तरह से पढ़ाया जाए और विद्यालय की समग्र शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆