जिले में महाशिवरात्रि का पर्व शिव मंदिरों पर धूमधाम से मनाया गया।

 "कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो जी.पी. दुबे"

 बस्ती 26 फरवरी 25.

जिले में महाशिवरात्रि का पर्व शिव मंदिरों पर धूमधाम से

मनाया गया।

 पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए गए थे।

 *जहां प्रभारी पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह द्वारा मेले के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था  ना हो न पाए और कानून व्यवस्था में शांति बनी रहे इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे थे..*

 वही उनके ही जिले की पुलिस मेले के दौरान सोकर व्यवस्था देख रही थी।

 जहां मेले में भारी भीड़ और अराजक तत्व मौजूद रहे हो और..

 *इसके बावजूद मुंडेरवा और ओड़वारा बीच स्थित देवरिया शिव मंदिर पर आज मेले के दौरान खोया पाया सेंटर पर सुरक्षा के लिए मौजूद उपनिरीक्षक तथा कांस्टेबल  ड्यूटी के दौरान सो रहे थे।

 यहां बताते चलें कि मेले के दौरान हो रहे शोरगुल में भी उनकी आंख नहीं खुल रही थी।

 साथ ही मुंडेरवा पुलिस के द्वारा  बस्ती की तरफ जा रहे बाइक सवार लोगों को मेले के पास अचानक रोककर जबरदस्ती उन्हें वापस भेजा जा रहा था।

 *यहां बताते चलें कि मुंडेरवा के पास स्थित बाईपास की तरफ जाने वाली सड़क के पास भी पुलिस द्वारा बैरियर लगाया गया था लेकिन वहां पर केवल चार पहिया गाड़ियों का ही डायवर्जेंन किया जा रहा था। दो पहिया वाहनों को किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी जा रही थी कि जो बस्ती जाना चाह रहे हैं  वह यहां से बाईपास होते हुए जाएं । जिसके कारण सैकड़ो बाइक सवार लोगों को देवरिया मेले के नजदीक लगे बैरियर से वापस मुंडेरवा जाकर बाईपास की तरफ जाना पड़ रहा था।

 *देवरिया मेले के पास स्थित बैरियर पर  एक कांस्टेबल द्वारा लोगों के साथ बदतमीजी से बात करने की भी बात कुछ लोगों द्वारा की जा रही थी।

 कुछ लोगों द्वारा या कहा जा रहा था कि यदि पुलिस द्वारा उन्हें मुंडेरवा के पास ही बता दिया जाता की बस्ती जाने के लिए आगे रास्ता बंद है तो वह   क्यों जाते । उनका समय और पैसा दोनों बचता।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।