*भ्रष्टाचार में डूबे कुदरहा ब्लॉक के अधिकारी, भाजपा युवा मोर्चा नेता ने सीडीओ से की शिकायत*

*भ्रष्टाचार में डूबे कुदरहा ब्लॉक के अधिकारी, भाजपा युवा मोर्चा नेता ने सीडीओ से की शिकायत*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती: कुदरहा ब्लॉक में भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता नितेश त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

नितेश त्रिपाठी ने अपने पत्र में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) कुदरहा और एनआरपी/अकाउंटेंट दीपक श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दीपक श्रीवास्तव पिछले सात वर्षों से एक ही ब्लॉक में कार्यरत हैं, जिससे सरकारी धन के दुरुपयोग और बंदरबांट की आशंका बढ़ गई है।

शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया है कि इस बीडीओ कुदरहा भी अवैध धन उगाही में लिप्त हैं और विभिन्न योजनाओं के तहत आने वाले सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस पत्र के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

नेता ने सीडीओ से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि सरकार की छवि को धूमिल होने से बचाया जा सके। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।