बस्ती: कृषि विज्ञान केंद्र में इफको द्वारा नैनो उर्वरकों पर सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी .पी.दूबे"
बस्ती, 22 फरवरी 2025 – कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया, बस्ती के नाना जी देशमुख सभागार में इफको बस्ती द्वारा तरल नैनो यूरिया और नैनो डीएपी पर आधारित सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इफको के उप महाप्रबंधक डॉ. आर.के. नायक ने कहा कि इफको के नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के उपयोग से मृदा स्वास्थ्य में सुधार, जल एवं वायु प्रदूषण में कमी, फसल उत्पादन और गुणवत्ता में वृद्धि के साथ-साथ पारंपरिक उर्वरकों के प्रयोग में भी कमी आती है। उन्होंने बताया कि इफको द्वारा विकसित सल्फर वेंटोलाइट, जिंक सल्फेट मोनोहाइड्रेट, मैग्नीशियम सल्फेट, बोरान और नेचुरल पोटाश बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं, जिससे किसानों को फसल उत्पादन में अधिक लाभ मिल सकता है।
केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. पी.के. मिश्रा ने कहा कि ठोस उर्वरकों की तुलना में जल विलेय उर्वरकों का प्रयोग अधिक लाभकारी होता है। वैज्ञानिक आर.बी. सिंह ने बताया कि बायो-डी कंपोज़र के उपयोग से फसलों के अवशेषों और अन्य जैविक कचरे से कम्पोस्ट तैयार किया जा सकता है, जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति और उत्पादकता में वृद्धि होती है।
वैज्ञानिक डॉ. वी.बी. सिंह ने इफको के सागरिका उत्पाद के लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह समुद्री शैवाल से प्राप्त हार्मोन के कारण पौधों के विकास को बढ़ावा देता है। डॉ. प्रेम शंकर ने तरल कंर्जाेटिया (एन.पी.के.) द्वारा बीज, जड़ और मृदा उपचार की प्रक्रिया बताई, जिससे फसल उत्पादन में बढ़ोतरी होती है।
वैज्ञानिक हरिओम मिश्रा ने नैनो यूरिया के प्रयोग और इफको के खरपतवारनाशक उत्पादों की विस्तृत जानकारी दी, जबकि गृह वैज्ञानिक डॉ. अंजली वर्मा ने पोषण वाटिका में तरल नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के महत्व को समझाया।
कार्यक्रम में इफको के एरिया मैनेजर शुभम ने इफको के अन्य उत्पादों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर जिले के इफको के खुदरा विक्रेता, वितरक, प्रगतिशील किसान और कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆