*आगामी त्योहार महाशिवरात्रि ,होली ,रमजान होलिका दहन के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी रुधौली द्वारा थाना रुधौली पर की गयी पीस कमेटी की मीटिंग!*

*कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो मंडल शमसुलहक़ ख़ान*

*आगामी त्योहार महाशिवरात्रि ,होली ,रमजान होलिका दहन के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी रुधौली द्वारा थाना रुधौली  पर की गयी पीस कमेटी की मीटिंग!*          

आज दिनांक 23.02.2025 को क्षेत्राधिकारी रूधौली  स्वर्णिमा सिंह के कुशल अध्यक्षता में एवं तहसीलदार रुधौली  रवि यादव, प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार, फायर सर्विस प्रभारी एवं नगर पंचायत रुदौली प्रतिनिधि आदि की मौजूदगी में थाना रुधौली पर आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि ,होली ,रमजान होलिका दहन के दृष्टिगत पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें नगर पंचायत के समस्त सभासद ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान मंदिर के पुजारी मस्जिद के मौलवी, ईदगाह के संस्थापक व गांव के अन्य संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे मीटिंग में त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के बारे में अवगत कराया गया त्यौहार के दृष्टिगत किसी भी प्रकार के अफवाहों से बचने हेतु बताया गया।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।