सदर विधायक महेंद्रनाथ यादव ने बिजली समस्या पर सदन में उठाई आवाज.
"कलाम द ग्रेट न्यूज / उत्तर प्रदेश सम्पादक जय शंकर यादव"
बस्ती : सदर विधायक महेंद्रनाथ यादव ने बुधवार को सदन में जनपद की विद्युत व्यवस्था पर सवाल उठाया। आबाद मोहल्ले में उपभोक्ताओं द्वारा बिल देने के बाद भी पोल व तार की सदर विधायक समस्या, गलत महेंद्रनाथ यादव मीटर रीडिंग तथा पुरानी बस्ती में पोल खड़ा कर देने के बावजूद तार न खींचे जाने की समस्या से सदन को अवगत कराया।
विधान सभा सत्र में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की मौजूदगी में विधायक ने कहा कि मीटर रीडर मोहल्ले में जब मीटर रीडिंग के लिए जाते हैं। यदि कोई व्यक्ति कहीं बाहर गया है। घर पर ताला लगा है तो जिस घर की ज्यादा।
रीडिंग रहती है उसी जैसा बंद घर वाले कनेक्शन पर गलत रीडिंग भर दे रहे हैं। अथवा अपने मन से जितना चाहते हैं रीडिंग भर दे रहे हैं। संबंधित व्यक्ति जब अपने घर पर मीटर की गलत रीडिंग देखता है तो वह अधिकारियों चक्कर लगाता है। जिससे उसे परेशान होना पड़ता है। शहर क्षेत्र में कई मोहल्ले ऐसे हैं जो आबाद मोहल्ले हैं। यहां के लोग नियमित बिल जमा करते हैं। इसके बावजूद विद्युतीकरण नहीं किया जा रहा है। बांस बल्ली के सहारे आपूर्ति दिया जा रहा है। सदन में कहा कि पांडेय बाजार क्षेत्र में एक स्थान पर विद्युत पोल लगा दिया गया है, लेकिन तार नहीं दौड़ाया जा रहा है। यदि जरूरत नहीं थी तो पोल लगाया क्यों गया। मांग किया कि या तो तार दौड़ाया जाए या फिर पोल हटाया जाए।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆