*डीएम अध्यक्षता में आयोजित हुई ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक*
*गांवों को स्वच्छ रखने के डीएम ने दिए निर्देश*
-------------------
"कलाम द ग्रेट न्यूज / रिपोर्टर रीता देवी"
बाराबंकी, 05 फरवरी। जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में बुधवार को ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने मनरेगा, आवास, एनआरएलएम, पंचायतीराज, एसएफसी, 15 एमएससी, एसबीएम, गोशाला, जीरो पावर्टी, कोटा आवंटन, अन्नपूर्णा केन्द्र, आँगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, खेल मैदान, पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना आदि कार्यो की अद्यावधि स्थित पर सम्बंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया और आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गांवों में मनरेगा के लक्ष्यों को पूरा किया जाए और मजदूरों का ससमय भुगतान किया जाए। गांवों में खेल के मैदान विकसित किये जायें, जिससे बच्चे उसमें खेल की गतिविधियां कर सके। जिले में राशन की जो दुकानें आवंटित की जानी है उनकी प्रक्रिया शीघ्र पूरी करा ली जाए। गांवों में बजबजाती नालियों को साफ और स्वच्छ रखा जाए। गांवों को प्लास्टिक सहित सॉलिड बेस्ट से मुक्त करने के लिये घर-घर कूड़ा उठाने का अभियान चलाया जाए जिससे गांवों को स्वच्छ किया जा सके। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी पात्रों को शौचालय दिया जाए। ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने वाले स्वयं सहायता समूहों पर विशेष ध्यान दिया जाए। अच्छा कार्य करने वाली समूह की दीदिओं को प्रोत्साहित किया जाए। गोशालाओं में निराश्रित पशुओं के चारे पानी आदि सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। नर, मादा और बीमार पशुओं को अलग अलग रखा जाए। इसके साथ ही गोशालाओं में एकत्र गोबर से होने वाली आय को गांव के विकास कार्यों में लगाया जाए। वृद्धावस्था, निराश्रित और दिव्यांगों के आवेदनों पर ससमय आख्या लगाते हुए पात्रों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। कन्या सुमंगला योजना का लाभ सभी पात्रों को मिल सके इसके लिये आवश्यक प्रयास किये जायें। फैमली आई डी बनाने के कार्य में प्रगति लाई जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, परियोजना निदेशक श्री मनीष कुमार, डीपीओ, डीडीओ, जिला समाज कल्याणकारी अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, डीसी मनरेगा, एनआरएलएम, सभी ब्लॉकों के खंड विकास अधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆