*थाना नगर पुलिस ने तलवार से हमला करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बस्ती 16 फरवरी 25.
थाना नगर पुलिस ने थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में तत्परता दिखाते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और उनकी पत्नी पर तलवार से जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त भरत भूषण सिंह (पुत्र स्व. राम बहादुर सिंह, निवासी बसुआपार, थाना नगर, जनपद बस्ती) को गिरफ्तार कर मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त के कब्जे से एक नाजायज तलवार बरामद की गई है।
गौरतलब है कि 14 फरवरी की रात लगभग 11:30 बजे, भारत भूषण सिंह ने राशन कार्ड न बनाए जाने की खुन्नस में गर्भवती दलित महिला के घर पर धावा बोल दिया। हथियार से लैस होकर घर में घुसते ही उसने महिला पर तलवार से जानलेवा हमला किया। महिला के चीखने पर परिवार के अन्य सदस्यों ने साहस दिखाते हुए अभियुक्त को पकड़ लिया और तुरंत डायल 112 पर सूचना दी।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम — उपनिरीक्षक अवधेश शर्मा, कांस्टेबल तबरेज आलम और बलराम विश्वकर्मा — ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर थाना नगर लाया।
मामले में पंजीकरण:
अभियुक्त के खिलाफ थाना नगर में मु.अ.सं. 31/2025, धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
बरामदगी:
एक अदद नाजायज तलवार
थाना नगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल बना है।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆