हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, दुबौलिया पुलिस ने कटरिया बंधा मोड़ से पकड़ा*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बस्ती 6 फरवरी 25.
जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। हत्या के प्रयास और अन्य गंभीर धाराओं में वांछित आरोपी बजरंगी पुत्र राम चंदर चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
गिरफ्तारी की पूरी कहानी - 6 फरवरी 2025 की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि हत्या के प्रयास के एक आरोपी की लोकेशन कटरिया बंधा मोड़ के पास है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव, कांस्टेबल हरेंद्र यादव और अभिषेक यादव शामिल थे। टीम ने तुरंत इलाके की घेराबंदी की और करीब 10:30 बजे आरोपी बजरंगी को धर दबोचा।
बजरंगी के खिलाफ थाना दुबौलिया में मु.अ.सं. 128/2024 के तहत धारा 191(2), 190, 131, 121(1), 132, 125, 115(2), 352, 351(3), 109 BNS व 7 CLA Act में मामला दर्ज था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
आरोपी को भेजा गया न्यायालय, गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को बस्ती न्यायालय भेज दिया है, जहां उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार, आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:-
1. थानाध्यक्ष: जितेंद्र सिंह
2. उपनिरीक्षक: अजय कुमार यादव
3. कांस्टेबल: हरेंद्र यादव, अभिषेक यादव
इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और कानून-व्यवस्था को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆