*"मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है।"-
भावुक*
बस्ती 16 फरवरी 25.
सूर्या पब्लिक कान्वेंट इंटर कॉलेज, नगर बाजार, बस्ती में सीनियर छात्र-छात्राओं के आशीर्वाद एवं विदाई समारोह के दौरान विद्यालय के डायरेक्टर सूर्य नारायण उपाध्याय ने अपने भावुक उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने छात्रों को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि कठिन परिश्रम, पढ़ाई के प्रति समर्पण, आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच, समय-सारिणी बनाकर पढ़ाई करना, विषयों पर फोकस रखना, निडर होकर परीक्षा में सम्मिलित होना, तनाव मुक्त रहना और गुरुजनों के निर्देशों का पालन करना — ये सभी बातें न केवल परीक्षा में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में ऊंचाइयों तक पहुंचाती हैं। ऐसे छात्र जो नियमों का पालन करते हैं, निश्चित तौर पर एक न एक दिन समाज, जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि माता रानी उन्हें बुलंदियों तक पहुंचाएं।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्याम लता उपाध्याय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, "उठो, जागो और तब तक संघर्ष करते रहो, जब तक तुम्हें अपना लक्ष्य न प्राप्त हो जाए।" उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पिएगा वही दहाड़ेगा। प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि माता रानी उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाएं। विदाई गीत "बस इतना ही संग था तुम्हारा हमारा, जाओ बच्चों खुश रहना, ले लो आशीष हमारा..." के दौरान सभी की आंखें भर आईं।
विद्यालय के प्रवक्ता एवं ज्योतिष आचार्य पंडित चंद्र द्विवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सफलता के मूल मंत्र साझा किए, जिससे बच्चे अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर प्रधानाचार्य श्याम लता उपाध्याय द्वारा माल्यार्पण एवं पूजन-अर्चन के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं कक्षा 11 और 12 के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆