विदेश भेजने के नाम पर जालसाजी, मस्कट में फंसा युवक – पिता की गुहार पर तीन पर केस*

विदेश भेजने के नाम पर जालसाजी, मस्कट में फंसा युवक – पिता की गुहार पर तीन पर केस

बस्ती, 13 फरवरी 2025

विदेश जाने के सपने देख रहे एक युवक के लिए यह सफर जेल में कैद होने की वजह बन गया। मस्कट एयरपोर्ट पर उसे प्रतिबंधित दवाओं के साथ पकड़ा गया और सीधे सलाखों के पीछे डाल दिया गया। बेटे की इस दुर्दशा से परेशान पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद परसरामपुर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

लालगंज क्षेत्र के बिरतिया गांव निवासी राम जतन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके बेटे ओंकार को खाड़ी देश भेजने का झांसा देकर सूरापार निवासी अली अहमद, दिनेश चंद्र और मजगंवा माफी के विकास जायसवाल ने एक लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपियों ने वीजा, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज तैयार कराने के बहाने पैसे लिए और आठ जुलाई 2024 को विकास जायसवाल उसे बस्ती से लखनऊ एयरपोर्ट तक लेकर गया।

रवानगी से पहले आरोपियों ने ओंकार को एक पैकेट थमाया और कहा कि मस्कट में महेंद्र नाम के व्यक्ति को दे देना। लेकिन मस्कट एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान यह पैकेट उसकी गिरफ्तारी की वजह बन गया। उसे प्रतिबंधित दवाओं के साथ पकड़ा गया और जेल भेज दिया गया।

पीड़ित पिता का आरोप है कि यह सब एक सुनियोजित साजिश थी। आरोपी पहले उसके बेटे से पैसे ऐंठे, फिर तीन महीने का टूरिस्ट वीजा देकर एक संदिग्ध दवा का पैकेट थमा दिया, जिससे वह सीधे जेल पहुंच गया।

शिकायत के बाद परसरामपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ साजिश, ठगी और मानव तस्करी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी विकास जायसवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया, जबकि बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।