बस्ती में महिला की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका"

बस्ती में महिला की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका"

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती, 23 फरवरी 25

जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। रानीपुर बेलाड़ी गांव की 32 वर्षीय मधुमालती का शव गांव के सिवान में मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

गले पर धारदार हथियार के निशान, मुंह से निकला खून

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका के मुंह से खून निकला हुआ था और गले पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। परिजनों का कहना है कि मधुमालती शनिवार की रात घर से बाहर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। अगली सुबह उसका शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला।

मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका

मधुमालती की शादी छह साल पहले मुकेश से हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं। मृतका के मायके पक्ष का कहना है कि यह एक सोची-समझी हत्या है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने किया जांच का दावा

अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि परिजनों ने रात 11 बजे डायल 112 पर मधुमालती के लापता होने की सूचना दी थी, जिसके बाद उसकी तलाश की गई। सुबह उसका शव खेत में मिला। मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।