अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने किया भदेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण, शिवरात्रि तैयारियों पर दी अहम निर्देश*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे"
बस्ती 9 फरवरी 25.
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) ओमप्रकाश सिंह, SHO कोतवाली और मंदिर समिति के सदस्यों ने भदेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा, यातायात, भीड़ नियंत्रण और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई।
मुख्य बिंदु:
सुरक्षा व्यवस्था: ASP ओमप्रकाश सिंह ने निर्देश दिए कि मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। CCTV कैमरों से निगरानी बढ़ाई जाएगी और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।
यातायात और पार्किंग: भक्तों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन, वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग व्यवस्था पर चर्चा की गई।
श्रद्धालुओं की सुविधा: मंदिर परिसर में पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं और आपातकालीन सेवाओं को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए।
कानून-व्यवस्था: ASP ने SHO कोतवाली और पुलिस टीम को निर्देशित किया कि कोई भी अराजक तत्व माहौल खराब न कर सके, इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जाए।
ASP ओमप्रकाश सिंह ने दिए अहम निर्देश
निरीक्षण के दौरान ASP ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस बल और मंदिर समिति के सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी विभाग मिलकर कार्य करें।
निरीक्षण के बाद मंदिर परिसर का दौरा किया गया और शिवरात्रि के दौरान सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से शांति और अनुशासन बनाए रखने की अपील भी की।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆