*तहसील रूधौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, जिलाधिकारी ने शिकायतों का किया निस्तारण*

*तहसील रूधौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, जिलाधिकारी ने शिकायतों का किया निस्तारण*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती, 15 फरवरी 2025। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में माह फरवरी के तृतीय शनिवार को तहसील रूधौली सभागार में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने एक-एक फरियादी की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई हैं, वे उनका जल्द समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिया कि राजस्व संबंधी मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए।

62 शिकायतों में से 09 का मौके पर निस्तारण

समाधान दिवस में कुल 62 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 09 शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए। 

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने भी शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और पुलिस अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम शाहिद अहमद, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, डीएफओ जयप्रकाश, डीपीआरओ रतन कुमार, डीपीओ राजेश कुमार, डीएसओ सत्यवीर सिंह, पीओ डूडा सुनीता सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।