बस्ती में बाइक चोरों का गिरोह गिरफ्तार, सात मोटरसाइकिल बरामद*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बस्ती जिले में पुलिस ने एक बड़े अभियान के तहत मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना सोनहा पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन अंतरजनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी की सात बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
रात के अंधेरे में चोरी, दिन में सौदा-
गिरोह के सदस्य बेहद शातिर थे। वे रात के अंधेरे में बाइक चोरी करते और दिन में उन्हें बेचने की फिराक में रहते। पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की तलाश थी। 6 जनवरी को एक पीड़ित ने अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस की घेराबंदी और गिरफ्तारी-
7 फरवरी को तड़के 4:37 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग अडला घाट पुल के पास देखे गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तीनों अपराधियों को दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर सात चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपी और उनका आपराधिक इतिहास-
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान कृष्ण मणि पांडेय (38) निवासी बस्ती, विक्रम गौतम (22) निवासी सिद्धार्थनगर और मुकेश यादव (26) निवासी गोंडा के रूप में हुई। इनमें से कृष्ण मणि पांडेय पहले भी चोरी और जालसाजी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।
बरामद मोटरसाइकिल और अन्य सामान-
पुलिस ने सात अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिनमें तहसील हेस्सा, महिला अस्पताल, भानपुर, कैली अस्पताल और कचहरी इलाके से चुराई गई गाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा दो महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने किया खुलासा-
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे सुनसान इलाकों से बाइक चोरी कर उन्हें अलग-अलग जिलों में बेच देते थे। पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
बस्ती पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोरों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि जिले में अपराध पर लगाम लगाई जा सके।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆