*एडिशनल एसपी महाकुंभ ड्यूटी से वापस आते ही दिखे एक्शन में -किया पुरानी बस्ती थाना का निरीक्षण*

*एडिशनल एसपी  महाकुंभ ड्यूटी से वापस आते ही दिखे एक्शन में -किया पुरानी बस्ती थाना का निरीक्षण*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

 बस्ती 6 फरवरी 24.

 महाकुंभ में मौनी अमावस्या को हुई हादसे के बाद वहां व्यवस्था संभालने के लिए लगाए गए ड्यूटी में बस्ती जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने वहां पर सुचारु रूप से अपना काम संपन्न करने के बाद बस्ती वापस लौटनें के तुरंत बाद पूरी तरह एक्शन में दिखे।

 उन्होंने क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी के साथ पुरानी बस्ती थाना का आकस्मिक निरीक्षण कर डाला।

 निरीक्षण के दौरान उन्होंने आगामी त्योहारों  रविदास जयंती तथा महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए कानून व्यवस्था के सुचारू ढंग से पालन के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

 इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय,महिला हेल्प डेस्क,सीसीटीएनएस, बैरक, मेस, कारागार तथा परिसर का निरीक्षण किया । साथ ही उन्होंने कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव के लिए उचित निर्देश देते हुए अपराध संबंधित रजिस्टर का अवलोकन भी किया।

 उन्होंने परिसर की साफ सफाई, अपराधियों पर कार्यवाही तथा रात्रि गश्त पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा।

 इस दौरान थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह के अलावा थाने पर उसे समय मौजूद अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।