थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई*

थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे"

बस्ती, 7 फरवरी 2025 – 

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी हर्रैया संजय सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध कच्ची शराब के उत्पादन और बिक्री के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह ने किया, जिसमें उनकी टीम और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बाघानाला क्षेत्र में प्रभावी दबिश डाली।

*भानु प्रताप सिंह की रणनीति से तस्कर बेनकाब*

मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने बाघानाला बंधे पर अवैध शराब ले जा रहे एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। हालांकि, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस टीम ने मौके से उसकी TVS अपाचे मोटरसाइकिल (UP 51BN 4955) और 23.5 लीटर कच्ची शराब जब्त कर ली।

*थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की मुस्तैदी और टीम वर्क की बदौलत अवैध शराब के खिलाफ एक और सफलता हासिल हुई।* उनके नेतृत्व में पुलिस और आबकारी विभाग लगातार क्षेत्र में अवैध कारोबार पर शिकंजा कस रहे हैं।

*लगातार हो रही कड़ी कार्रवाई,से तस्करों में मचा हड़कंप*

बरामदशुदा माल को जब्त कर थाने पर मु.अ.सं. 38/25 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। इस प्रभावी कार्यवाही से तस्करों में हड़कंप मच गया है, और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में -

*थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह*,

 उपनिरीक्षक  रितेश कुमार सिंह

 हेड कांस्टेबल विक्रांत तथा कांस्टेबल

 अखिलेश सिंह, राजू गुप्ता शामिल रहे।

*थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में इस तरह की मुहिम न केवल अपराध पर अंकुश लगा रही है, बल्कि आम जनता में सुरक्षा और विश्वास भी बढ़ा रही है।*

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।