बस्ती: पुलिस अधीक्षक ने किया पैदल मार्च, दिए सुरक्षा निर्देश"
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बस्ती जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी के साथ थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में पैदल मार्च किया।
उन्होंने पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में स्थित करण मंदिर सहित अन्य मंदिरों तथा मस्जिदों के पुजारी एवं केयरटेकर से वार्ता कर वहां की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में महाकुंभ में पुलिस बल जाने के कारण काम पुलिस बल के साथ ही हम अच्छी सेवा देने का प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने कहा की घटनाओं को रोकने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है लेकिन उसके बाद भी जो घटनाएं हो जा रही है उनका सफलतापूर्वक पुलिस द्वारा अनावरण किया जा रहा है।
इस दौरान उन्होंने मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिसिंग और रात्रि गश्त को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
*अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था पर जोर*
05 फरवरी 2025 को आयोजित इस पैदल मार्च का उद्देश्य अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखना और जिले में शांति व्यवस्था को मजबूत करना था।
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने, नियमित गश्त करने और जनता के बीच विश्वास कायम रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, प्रभारी यातायात अवधेश त्रिपाठी समेत अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय लोगों से भी संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆