*डीएम ने की विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक*

*डीएम ने की विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक*

*विद्युत चोरी रोकने के लिये नियमित जांच अभियान चलाने के दिए निर्देश*

---------------------

"कलाम द ग्रेट न्यूज / रिपोर्टर रीता देवी"

बाराबंकी, 21 फरवरी। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने आरडीएसएस की प्रगति, विभिन्न योजनाओं के कार्यों की प्रगति, बिलिंग की प्रगति, ऊर्जा प्राप्ति, अधिकतम लाइन हानि वाले पोषक पर कार्यवाही, परिवर्तकों की क्षतिग्रस्तता, क्षतिग्रस्त परिवर्तकों के सापेक्ष फ्रेश एवं ट्राली परिवर्तकों की उपलब्धता और एक मुश्त समाधान योजना के प्रगति कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्रुटिपूर्ण बिलों के सम्बंध में उपभोक्ताओं की समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण किया जाए। जितने कार्य प्रगति पर है उन्हें समयान्तर्गत पूर्ण किया जाए। खराब ट्रांसफार्मर को समय पर बदलने की कार्यवाही की जाए। सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विद्युत श्रीमती राजबाला ने जानकारी देते हुए बताया कि 100 केवीए से कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड की समस्या बढ़ गयी है जबकि 100 केवीए से अधिक की क्षमता के ट्रांसफार्मरों में अधिक लोड की समस्या दूर कर ली गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि नई लाइन बनाने की प्रक्रिया में मैनपावर बढाकर विद्युत पोल आदि लगाने के कार्य में तेजी लाई जाए। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करे कि लाइन बनाने आदि के कार्य में लगे श्रमिकों का भुगतान समय पर कर दिया जाए। सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करें कि मीटर रीडर शुद्धता के साथ विद्युत बिलों की पर्ची निकाले जिससे उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना न करना पड़े। विद्युत बिलों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। अधिकारियों ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत बिलों की वसूली में कॉफी प्रयास किये गए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विद्युत श्रीमती राजबाला सहित विद्युत विभाग के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*विद्युत चोरी रोकने के लिये नियमित जांच अभियान चलाने के दिए निर्देश*

जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में विद्युत चोरी रोकने के लिये नियमित जांच अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। कटिया व मीटर टेम्पर के मामलें पाए जाने पर सम्बन्धित के ख़िलाफ़ कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।