*डीआईजी बस्ती Dineshkumar IPS द्वारा रेंज के जनपदों के एसपी के साथ की गयी मासिक समीक्षा गोष्ठी,संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"

*डीआईजी बस्ती Dineshkumar IPS द्वारा रेंज के जनपदों के एसपी के साथ की गयी मासिक समीक्षा गोष्ठी,संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।*

पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री दिनेश कुमार पी. द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्र के जनपदो के एसपी के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी।

पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती द्वारा गोष्ठी मे निम्नलिखित आदेश-निर्देश दिये गये  लंबित हत्या के अभियोगों की समीक्षा करते हुए गुण- दोष के आधार पर यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाये। लूट,डकैती,दहेज हत्या,फिरौती हेतु अपहरण,गृहभेदन एवं गम्भीर चोट आदि के अपराधो  की समीक्षा करते हुए अपने निकट पर्यवेक्षण में अभियुक्तो की गिरफ्तारी कराकर नियमानुसार अभियोगो का निस्तारण कराया जाये व सम्बन्धित अभियुक्तो के विरुद्ध प्रभावी पैरवी कराकर सजा करायी जाये। महिला संबंधी अपराध बलात्कार, शीलभंग, अपहरण,पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी कराते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही करायी जाये।

 वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व लम्बित अभियोगो के विवेचना के निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया जाये। SC/ST अधिनियम के प्रकरणों से सम्बन्धित अभियोगो मे साक्ष्य के आधार पर विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये । अनावरण हेतु शेष अभियोगो को शीघ्र अनावरित कराकर प्रकाश में आये अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही कराते हुए अभियोग का शीघ्र निस्तारण कराया जाये। 14(1) व 14(2) के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निस्तारण यथाशीघ्र कराया जाये। लंबित प्रारंभिक जांचों का निस्तारण यथाशीघ्र कराया जाये। लंबित मृतकआश्रित के सेवायोजन से संबंधित प्रकरण तथा लंबित पेंशन प्रकरण का निस्तारण यथा शीघ्र कराया जाये।  सभी अधिकारी कर्मचारी गण का कैशलेस हेल्थ कार्ड एवं परिचय पत्र शत प्रतिशत बनवाया जाये। सिद्धार्थनगर व संत कबीर नगर में रिक्त ग्राम चौकीदारों के पदों पर यथाशीघ्र नियुक्ति करायी जाये। आपरेशन त्रिनेत्र/दि्रष्टी के अन्तर्गत लगाये जाने वाले कैमरों के लाभ के बारे में जनता में जागरुकता कर अधिक से अधिक कैमरे स्थापित कराया जाये एवं डाटा पोर्टल पर अपलोड कराये। आपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित अभियोगों में प्रभावी पैरवी कराकर अधिक से अधिक सजा करायी जाये। आईजीआरएस, सीसीटीएनएस, पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल, सीएम डैशबोर्ड पर लंबित शिकायतो का यथाशीघ्र निस्तारण कराकर तत्काल डाटा फीड कराया जाये। ई-साक्ष्य एप पर प्रत्येक अभियोग में विवेचक द्वारा निरीक्षण घटनास्थल का फोटो,वीडियो, बरामदगी, गिरफ्तारी आदि अपलोड कराया जाये। पुलिस पेंशनर की गोष्ठी प्रत्येक दो माह में कम से कम एक बार अवश्य किया जाये। उक्त गोष्ठी में  एसपी संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता, एसपी  सिद्धार्थनगर डॉ0अभिषेक महाजन, एएसपी बस्ती श्री ओम प्रकाश सिंह व परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी  मौजूद  रहे।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।