डीजी ITBP श्री राहुल रसगोत्रा एवं डीआईजी ITBP(स्टेशन हेडक्वार्टर पटना) श्री पी. के. जायसवाल द्वारा मेला प्राधिकरण स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का निरीक्षण किया गया।*

उत्तर प्रदेश सम्पादक जय शंकर यादव "

आज दिनांक 13/02/2025 को *डीजी ITBP श्री राहुल रसगोत्रा एवं डीआईजी ITBP(स्टेशन हेडक्वार्टर पटना) श्री पी. के. जायसवाल द्वारा मेला प्राधिकरण स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का निरीक्षण किया गया।*

 निरीक्षण के दौरान मेला क्षेत्र की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन और अन्य प्रशासनिक गतिविधियों की बारीकी से समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने ICCC से लाइव सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मेला क्षेत्र की गतिविधियों का अवलोकन किया। संगम क्षेत्र, प्रमुख स्नान घाटों, प्रवेश और निकासी मार्गों, ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट्स एवं संवेदनशील स्थलों की निगरानी कर यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही की समीक्षा की गई।

*निरीक्षण के दौरान एडीजी प्रयागराज जोन, पुलिस आयुक्त प्रयागराज एवं आईजी रेंज प्रयागराज भी उपस्थित रहे। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा डीजी ITBP और डीआईजी स्टेशन हेडक्वार्टर पटना को मेला क्षेत्र की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था, डिजिटल निगरानी तंत्र, त्वरित रिस्पॉन्स टीमों और यातायात प्रबंधन को लेकर विस्तृत रूप से ब्रीफ किया गया।*

*जनपद प्रयागराज में पार्किंग ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कोई अव्यवस्था उत्पन्न न हो एवं निर्बाध आवागमन हेतु कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस द्वारा ऐसे वाहन जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे एवं अवैध रूप से विभिन्न स्थानों पर पार्क किये गये थे, ऐसे 169 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 1,63,000/- रुपये का चालान किया गया*

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।