"कलाम द ग्रेट न्यूज /शमसुलहक़ खान मण्डल ब्यूरो बस्ती"
*01 अभियुक्त को जिला कारागार में बिताई गई अवधि व अर्थदंड की सजा!*
ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत पैरवी सेल व थाना सोनहा पुलिस द्वारा की गयी सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप आयुध अधिनियम से संबंधित 01 अभियुक्त को जिला कारागार में बिताई गई अवधि व रुपये 500/- के अर्थदंड की सजा सुनाई गयी!*
दिनांक- 23.10.2000 को वादी द्वारा थाना सोनहा पर दिए गए तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-474/2000 धारा 3/25 Arms Act बनाम 1- विजय कुमार पुत्र शिव प्रसाद निवासी चौकवा थाना सोनहा जनपद बस्ती के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचक द्वारा जांच एवं अन्य आवश्यक वैधानिक/ विवेचनात्मक कार्यवाही पूर्ण कर आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया।
पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में पैरवी सेल बस्ती एवं थाना सोनहा पुलिस की सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप माननीय न्यायालय ए0सी0जे0एम0 तृतीय बस्ती द्वारा अभियुक्त 1- विजय कुमार को दोषसिद्ध करते हुए दिनांक-04.03.2025 को जिला कारागार में बिताई गई अवधि व रुपये 500/- के अर्थदंड की सजा सुनाई गयी।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆