*01 अभियुक्त को जिला कारागार में बिताई गई अवधि व अर्थदंड की सजा!*

"कलाम द ग्रेट न्यूज /शमसुलहक़ खान मण्डल ब्यूरो बस्ती"

*01 अभियुक्त को जिला कारागार में बिताई गई अवधि व अर्थदंड की सजा!*

ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत पैरवी सेल व थाना सोनहा पुलिस द्वारा की गयी सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप आयुध अधिनियम से संबंधित 01 अभियुक्त को जिला कारागार में बिताई गई अवधि व रुपये 500/- के अर्थदंड की सजा सुनाई गयी!*

दिनांक- 23.10.2000 को वादी द्वारा थाना सोनहा पर दिए गए तहरीर के आधार पर  मु0अ0सं0-474/2000 धारा 3/25 Arms Act बनाम 1- विजय कुमार पुत्र शिव प्रसाद निवासी चौकवा थाना सोनहा जनपद बस्ती के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचक द्वारा जांच एवं अन्य आवश्यक वैधानिक/ विवेचनात्मक कार्यवाही पूर्ण कर आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया।

पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में पैरवी सेल बस्ती एवं थाना सोनहा पुलिस की सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप माननीय न्यायालय ए0सी0जे0एम0 तृतीय बस्ती द्वारा अभियुक्त 1- विजय कुमार को दोषसिद्ध करते हुए दिनांक-04.03.2025 को जिला कारागार में बिताई गई अवधि व रुपये 500/- के अर्थदंड की सजा सुनाई गयी।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।