आज शाम की 10 बड़ी खबरें ब्यूरो हरजीत की रिपोर्ट...................*

आज शाम की 10 बड़ी खबरें  ब्यूरो हरजीत की रिपोर्ट...................*

➡लखनऊ- नेपाल के पूर्व पीएम के पौत्र के घर चोरी, कुंवर इंद्रजीत सिंह के पौत्र यशवंत शाह के घर चोरी, निराला नगर आवास पर चोरी,पुलिस ने केस नहीं लिखा, पत्नी ने यूपी कॉप एप के जरिए केस दर्ज किया, 7 लाख के जेवर और अन्य सामान उठा ले गए चोर, यशवंत की पत्नी KGMU में कैंसर वैज्ञानिक डॉ ज्योतिका

➡लखनऊ- IAS सुहास एलवाई भारत सरकार में बनेंगे ज्वाइंट सेक्रेटरी, 2007 बैच के 6 IAS ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए नामित, यूपी से अकेले सुहास एलवाई का केंद्र में इम्पैनलमेंट हुआ, यूपी के ओलिंपियन मेडलिस्‍ट IAS सुहास LY केंद्र जाएंगे

➡लखनऊ- किसान पथ पर युवक की गला रेतकर हत्या, युवक की गला रेतकर हत्या कर फरार बदमाश, विनायक साहू की किसान पथ पर निर्मम हत्या, किसान पथ पर विनायक साहू की हुई हत्या, पीजीआई के देवीसिंह खेड़ा किसान पथ की घटना.

➡लखनऊ- फर्जीवाड़ा कर बिल्डर को बेची जमीन,केस दर्ज, मृतक किसान की जगह फर्जी वारिस खड़ा किया, फर्जी वारिस खड़ाकर किया खेल, पुलिस ने दर्ज किया केस, फर्जी वारिस का तहसील से जारी हो गया प्रमाणपत्र, बिल्डर दुर्गेश कुमार, प्रधान रामकुमार व सचिव पर केस , मोहनलालगंज के मोहारी कला गांव का मामला.

➡झांसी- खाकी ने छात्र का भविष्य कर दिया बर्बाद, झूठे केस में छात्र को फंसाने का मामला, दारोगा 2 पुलिसकर्मी समेत 5 पर केस दर्ज, पुलिस ने दतिया से गिरफ्तारी दिखाई थी, हाथ में तमंचा दिखाकर खींची थी तस्वीर, छात्र पर दर्ज किए थे SC/ST एक्ट में केस, पुलिस की आंतरिक जांच में दारोगा दोषी, गिरार थाने में तैनात है दारोगा देवराज मौर्य, सिपाही सतेंद्र व विजय पर भी दर्ज हुआ केस, छेड़खानी का आरोपी बताकर केस दर्ज किया था, सदर बाजार थाना क्षेत्र भट्ठागांव का मामला

➡कौशांबी- BKI का सक्रिय आतंकी लजार मसीह गिरफ्तार, कब्जे से हथगोले, डेटोनेटर, विदेशी पिस्टल, विस्फोटक बरामद, पंजाब के अमृतसर के कुर्लियांन गांव का रहने वाला, कौशांबी जिले के कोखराज इलाके से हुई गिरफ्तारी, सटीएफ और पंजाब पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था लजार

➡मिर्जापुर- डेढ़ माह में दूसरी बार टोल का ठेका बदला गया, मंदिपा कंपनी को हटाकर आरके जैन इंफ्रा को ठेका, अतरैला टोल की वसूली अब आरके जैन इंफ्रा करेगी, 19 दिन बाद ही NHAI ने टोल वसूली फर्म को बदला, अतरैला समेत 42 टोल प्लाजा पर 120 करोड़ का घोटाला, घोटाले की जांच के लिए गठित हुई है एसआईटी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत 5 आरोपी अरेस्ट किए गए, शिवा बिल्डटेक नाम की फर्म ने किया करोड़ो का घोटाला

➡मिर्जापुर- डेढ़ माह में दूसरी बार टोल का ठेका बदला गया, मंदिपा कंपनी को हटाकर आरके जैन इंफ्रा को ठेका, अतरैला टोल की वसूली अब आरके जैन इंफ्रा करेगी, 19 दिन बाद ही NHAI ने टोल वसूली फर्म को बदला, अतरैला समेत 42 टोल प्लाजा पर 120 करोड़ का घोटाला, घोटाले की जांच के लिए गठित हुई है एसआईटी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत 5 आरोपी अरेस्ट किए गए, शिवा बिल्डटेक नाम की फर्म ने किया करोड़ो का घोटाला.

➡बलिया- DIG सुनील कुमार सिंह की बड़ी कार्रवाई,l लापरवाह पुलिसकर्मियों पर बड़ी कारवाई , चौकी प्रभारी नीरज यादव लाइन हाजिर, विवादित जमीन पर काम करा रहे थे, पीड़ित पक्ष ने डीआईजी से की थी शिकायत , गड़वार थाने में पड़ती है ताखा पुलिस चौकी

➡अमरोहा- बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई, ट्रांसफार्मर को ठीक करते समय बिजली सप्लाई शुरू, बिजली ट्रांसफार्मर पर एक घंटा लटक रहा लाइनमैन, लाइनमैन सोनू का ट्रांसफार्मर पर लटके वीडियो वायरल, लाइनमैन की हालत नाजुक अस्पताल में भर्ती, अमरोहा के अहरोई बिजली घर क्षेत्र का मामला

➡वाराणसी- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज वाराणसी दौरा, 4 बजे वाराणसी पहुंचेंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक , लंका स्थित एक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे पाठक, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे पाठक, सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक 

➡बरेली- ICICI बैंक में खोले गए 25 फर्जी खाते, 3 बैंक कर्मियों पर जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज, SSP के आदेश पर SIT ने की थी जांच, नौकरी देने के बहाने खोले गए बैंक खाते, खातों में हवाला के रुपए लेनदेन का शक, जांच के बाद कोतवाली में दर्ज की एफआईआर

➡गोरखपुर- CM योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम, दूर-दूर से फरियाद लेकर आए फरियादी, सीएम ने एक-एक कर सुनी सभी की समस्या, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी रहे मौजूद, गोरखनाथ मंदिर में लगा जनता दर्शन कार्यक्रम.

➡बलिया - सुभासपा नेता उमापति की थाने में पिटाई मामला, ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर की धमकी, SDM के स्टेनो की अरेस्टिंग नहीं तो थाने का घेराव, जिसे पीले गमछे से दिक्कत उसकी आंखें निकाल लेंगे- अरुण, DM-SP को अल्टीमेटम,शाम तक हो दीपक की अरेस्टिंग, सरकार से भी लड़ना होगा तो लड़ेंगे - अरुण राजभर

➡प्रयागराज - DGP UP करेंगे व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल, एफआईआर में आरोपी की जाति के उल्लेख का मामला, जाति के उल्लेख के संबंध में कोर्ट ने जताई थी चिंता, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने दिया था निर्देश, पुलिस महानिदेशक को हलफनामा देने को कहा था, अगली सुनवाई की तारीख से पहले हलफनामा दें- कोर्ट

➡रायबरेली- पीएम किसान सम्मान निधि में हुआ बड़ा खेल, सम्मान निधि योजना की जांच में बड़ा खुलासा, पति पत्नी में किसी एक को ही मिलता है लाभ, किसी एक का हटेगा पात्र सूची से नाम, योजना के लाभ की धनराशि की होगी वसूली, जिले में कुल 5 लाख 43 हजार 332 लाभार्थी, रिकवरी को लेकर बनाई जा रही कार्य योजना, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने दी जानकारी.

➡गाजियाबाद- पत्नी के हत्यारे पति को आजीवन कारावास की सजा, पत्नी पर बच्चों के सामने फावड़े से किया था वार, वर्ष 2024 में लोनी इलाके में हुई थी वारदात, बच्चों की गवाही पर ही आरोपी पिता दोषी करार, अपर जिला जज की कोर्ट ने सुनाया फैसला, 26 हजार का अर्थदंड भी लगाया 

-------------------------------------------------------------------

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।