थाना शिवकुटी में 10,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार*

*दिनांक 01/03/2025* 

थाना शिवकुटी में 10,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार*

*थाना शिवकुटी में पंजीकृत मु0अ0सं0-177/2022 धारा-307/147/148/323/324/354/336/427/452/325 भादवि में वांछित 10,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार*

श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त अपराध, श्रीमान पुलिस उपायुक्त नगर प्रयागराज व सहायक पुलिस आयुक्त सिविल लाइन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0 अनूप सरोज मय हमराह का0 पियूष वाजपेयी, का0 देवर्षि दिवाकर व का0 सुशील कुमार के द्वारा थाना शिवकुटी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 177/2022  धारा 307/147/148/323/324/354/336/427/452/325 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अब्दुल रहमान पुत्र यूसुफ निवासी 88 शिलाखाना कालौनी मैहदौरी थाना शिवकुटी प्रयागराज जिस पर पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा  10,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था को थाना क्षेत्र सुशान्त गोल्फ सिटी कमिश्नरेट लखनऊ से दिनांक 28/02/2025 को गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

 अब्दुल रहमान पुत्र यूसुफ निवासी- 88, शिलाखाना कालौनी मैहदौरी थाना शिवकुटी, कमिश्नरेट प्रयागराज । 

*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*

 मु0अ0सं0- 177/2022 धारा-307/147/148/323/324/354/336/427/452/325 भादवि थाना शिवकुटी,  कमिश्नरेट प्रयागराज

*आपराधिक इतिहास-*

1.मु0अ0सं0- 179/2023 धारा 174ए भादवि0 थाना शिवकुटी  कमिश्नरेट प्रयागराज

2.मु0अ0स0- 122/18 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना शिवकुटी  कमिश्नरेट प्रयागराज

3.मु0अ0सं0- 100/2021 धारा 188/269/270 भादवि0 थाना शिवकुटी  कमिश्नरेट प्रयागराज

*पुलिस टीम का विवरण-*

1.निरीक्षक अनूप सरोज, प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम कमिश्ररेट प्रयागराज

2.का0 पियूष वाजपेयी, एस0ओ0जी0 टीम कमिश्ररेट प्रयागराज 

3.का0 देवर्षि दिवाकर, एस0ओ0जी0 टीम कमिश्ररेट प्रयागराज 

4.का0 सुशील कुमार, एस0ओ0जी0 टीम कमिश्ररेट प्रयागराज

5.उ0नि0 मानवेन्द्र मिश्र, सर्विलांस सेल कमिश्ररेट प्रयागराज।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।