बस्ती: कुआनों नदी में मिला 14 वर्षीय किशोरी का शव, 26 फरवरी से थी लापता*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बस्ती, 4 मार्च 2025: सोनहा थाना क्षेत्र के अमरौली शुमाली नया घाट पर मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे कुआनों नदी में किशोरी का शव उतराता देख लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर मौके पर भारी भीड़ जुट गई।
स्वजन ने कपड़ों से की पहचा
मौके पर पहुंचे स्वजन ने कपड़ों के आधार पर शव की पहचान 14 वर्षीय काजल मोदनवाल पुत्री राज मोदनवाल निवासी अमरौली शुमाली टोला करीमनगर के रूप में की। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
26 फरवरी से लापता थी काजल
परिजनों के अनुसार, काजल 26 फरवरी की सुबह 8 बजे से लापता थी। वह कंपोजिट विद्यालय अमरौली शुमाली में कक्षा 8 की छात्रा थी। शिवरात्रि के दिन वह करीमनगर स्थित पुराने घर में झाड़ू लगाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।
स्वजन ने पहले खुद उसकी तलाश की, लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
नदी में पेड़ से फंसा मिला शव
मंगलवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने नदी में गिरे पेड़ में फंसा एक शव देखा और इसकी जानकारी दी। देखते ही देखते करीमनगर, कुसहवा, अमरौली खास, माघपुर, तरैनी और मंसूरनगर सहित आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए।
पुलिस जांच में जुटी
मौके पर फोरेंसिक टीम, सोनहा और गौर पुलिस भी पहुंची। प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद ने बताया कि शव को नदी से निकालकर पंचनामा कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
PM रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆