*थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में 24 घंटे में चोरी का खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बस्ती, 20 मार्च 2025
थाना छावनी पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर विक्रमजोत पुरवा में हुई चोरी का खुलासा कर दिया। *थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चोरी गए नगदी व सामान को शत-प्रतिशत (100%) बरामद कर लिया और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।*
तेजी से सुलझाई गई चोरी की वारदात
विक्रमजोत पुरवा में 18-19 मार्च 2025 की रात दो दुकानों में चोरी हुई थी। चोरी की सूचना मिलते ही *थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने एक सख्त रणनीति बनाई और पुलिस टीम को सक्रिय किया। जांच पड़ताल और साक्ष्यों के आधार पर हनुमानगंज से अमौलीपुर जाने वाले रास्ते पर नहर पुलिया के पास से अभियुक्त मुकुल पांडे पुत्र संजय पांडे (निवासी धूसैनिया बाबा, थाना छावनी, जनपद बस्ती) को धर दबोचा गया।*
पुलिस की सक्रियता से अपराधी चढ़ा हत्थे
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो चोरी गए ₹4,200 नगद, सिगरेट के पैकेट, रजनीगंधा के डिब्बे और अन्य सामान बरामद कर लिया गया। इस कार्रवाई में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी करते हुए आरोपी को माननीय न्यायालय बस्ती रवाना कर दिया गया।
थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की कार्यशैली की सराहना
*थाना छावनी की इस तेज़ और प्रभावी कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह अपराध नियंत्रण में पूरी तरह मुस्तैद हैं। उनकी कड़ी निगरानी और चुस्त कार्यशैली के चलते क्षेत्र में अपराधियों में भय व्याप्त है, और जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़ा है।*
उक्त जानकारी क्षेत्राधिकारी संजय सिंह, सतेंद्र भूषण त्रिपाठी, प्रदीप कुमार त्रिपाठी द्वारा दिया गया।
उन्होंने भानु प्रताप सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि एसटीएफ में कार्य कर चुके है और उनके द्वारा किसी भी मामले में त्वरित कार्यवाही की जाती है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, जनपद बस्ती
2. प्रभारी चौकी विक्रमजोत उ0नि0 रितेश कुमार सिंह
3. हे0का0 जीतेन्द्र मौर्या, का0 राजू गुप्ता, का0 अखिलेश सिंह, का0 अभिमन्यु शर्मा, का0 मुकेश यादव (थाना छावनी, जनपद बस्ती)
इस त्वरित कार्रवाई से थाना छावनी पुलिस की तत्परता और अपराधियों पर सख्ती का संदेश गया है।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆