जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 28.02.2025 व दिनांक 01.03.2025 तक 10 वारण्टी व 03 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 26 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।

 "कलाम द ग्रेट न्यूज / रिपोर्टर रीता देवी"

*जनपद बाराबंकी* *दिनांक- 01.03.2025*

           जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 28.02.2025 व दिनांक 01.03.2025 तक 10 वारण्टी व 03 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 26 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।

*01.➡थाना बड्डूपुर पुलिस ने 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से दो अदद अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद-*

                    थाना बड्डूपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.03.2025 को अभियुक्त मो0 निजाम उर्फ नईम पुत्र मो0 इब्राहिम निवासी उमरा थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को धधरा भट्टे की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से दो अदद अवैध तमंचा मय तीन अदद जिन्दा कारतूस .12 व .315 बोर व एक अदद बजाज प्लैटिना मोटर साइकिल यूपी 32 पीसी 6170 बरामद कर थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0 66/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

 *02. ➡ थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*    

               थाना सफदरगंज पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.03.2025 को मु0अ0सं0-113/2025 धारा 64(1)/333/351(3)/115(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्त मोहित गोस्वामी पुत्र रामअचल निवासी रूदलापुर मजरे जलालपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।

*03.➡थाना कोतवाली नगर व आरपीएफ बाराबंकी टीम द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर 04 बालिका अपचारी को संरक्षण में लिया गया, कब्जे से चोरी के 15 बण्डल केबिल बरामद-*

               थाना कोतवाली नगर व आरपीएफ बाराबंकी टीम द्वारा दिनांक 28.02.2025 को अभियुक्त रामजियावन कश्यप पुत्र शिवप्रसाद कश्यप निवासी हथिइयागढ थाना छपिया जनपद गोण्डा हालपता कबाड़ की दुकान सफेदाबाद थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को चोरी के 15 बण्डल केबिल के साथ यार्ड कैम्प स्टोर सेन्ट्रल सफेदाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया एवं 04 बालिका अपचारी को संरक्षण में लेकर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 222/2025 धारा 303(2)/317(2)/61 बी.एन.एस पंजीकृत किया गया।

*04. ➡ थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा 01 अपहृता को किया गया बरामद-*    

               थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.02.2025 को मु0अ0सं0-72/2025 धारा 87 बीएनएस से सम्बन्धित अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

जये

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।