बस्ती मंडल में सड़क सुरक्षा को लेकर 5 मार्च को बैठक*

बस्ती मंडल में सड़क सुरक्षा को लेकर 5 मार्च को बैठक*

ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती, 4 मार्च 2025 – बस्ती मंडल में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा उपायों को प्रभावी बनाने के लिए 'मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति' की बैठक 5 मार्च को सायं 4:00 बजे आयुक्त सभागार, बस्ती में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त, बस्ती मंडल करेंगे, जिसमें संबंधित विभागों और स्टेकहोल्डर्स के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर चर्चा होगी:

✅ दुर्घटना स्थलों की पहचान – यातायात पुलिस द्वारा बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं वाले स्थानों को चिन्हित कर सुधारात्मक कार्य सुनिश्चित करना।

✅ आपातकालीन प्रतिक्रिया – सड़क हादसों में घायल व्यक्तियों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था।

✅ मुआवजा योजना – अज्ञात वाहनों से हुई दुर्घटनाओं के पीड़ितों को सोलेशियम स्कीम के तहत सहायता प्रदान करना।

✅ गुड सेमेरिटन पुरस्कार – सड़क हादसे में घायलों की मदद करने वाले नागरिकों को ₹5000 की प्रोत्साहन राशि और प्रशंसा पत्र प्रदान करना।

✅ यातायात नियमों का सख्त पालन – हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) न होने पर ₹5000 का जुर्माना सहित अन्य प्रवर्तन कार्रवाइयों पर चर्चा।

इस बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और संबंधित विभागों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।