लूट के वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार और लूट का सामान बरामद*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बस्ती, 28 फरवरी 2025
थाना हरैया पुलिस, स्वाट टीम, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में लूट के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक हरैया तहसीलदार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम उपनिरीक्षक संतोष कुमार और एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक चंद्रकांत पांडेय के नेतृत्व में टीम ने शिवा उर्फ मुन्ना पंडित उर्फ यश पांडेय को खम्हरिया गंगाराम नगर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
शिवा उर्फ मुन्ना पंडित उर्फ यश पांडेय पुत्र बासदेव पांडेय, निवासी ग्राम नगदेपुर, थाना हरैया, जनपद बस्ती।
बरामद सामान:
काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)
एक अवैध 12 बोर का तमंचा
एक जिंदा कारतूस 12 बोर
कैसे दिया गया लूट की घटना को अंजाम?
पूछताछ में आरोपी शिवा उर्फ मुन्ना ने स्वीकार किया कि उसने 24 फरवरी 2025 की शाम 5 बजे अपने साथियों मुरारी उर्फ अनुज प्रताप सिंह और घनश्याम पांडेय के साथ मिलकर ग्राम ज्ञानपुर के पास एक पुरुष और दो महिलाओं को रोककर लूट की वारदात को अंजाम दिया। तीनों आरोपियों ने मिलकर महिला के पहने हुए सोने की चेन, कान के झाले और अंगूठी लूटकर फरार हो गए थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
1. प्रभारी निरीक्षक – तहसीलदार सिंह
2. प्रभारी स्वाट टीम – उपनिरीक्षक संतोष कुमार
3. एसओजी प्रभारी – उपनिरीक्षक चंद्रकांत पांडेय
4. सर्विलांस प्रभारी – उपनिरीक्षक शशिकांत
5. हरैया थाना टीम – उपनिरीक्षक कमलेश यादव, उपनिरीक्षक रुदल बहादुर सिंह, कांस्टेबल योगेश यादव, कांस्टेबल पवन यादव
6. स्वाट टीम – हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, पवन, सुभेन्द्र तिवारी, किशन सिंह, अभिलाष प्रताप सिंह
7. एसओजी टीम – हेड कांस्टेबल रमेश, इरशाद खां, धर्मेंद्र, अभय, शिवम, चंदन कुमार
8. सर्विलांस टीम – हेड कांस्टेबल सत्येंद्र, देवेश यादव, कांस्टेबल संतोष कुमार
पुलिस ने लूट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। वहीं, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆