"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ में अवैध अस्पतालों की बाढ़ सी है*
लखीमपुर खीरी*
आज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांकेगंज रोड स्थिति गौसिया अस्पताल में नवजात शिशु की अप्रशिक्षित स्टाफ के कारण हुई मौत फिर एक अस्पताल ने नवजात शिशु की ले ली जान गोला गोकर्ण नाथ में यह घटनाएं आम बात होती जा रही हैं आय दिन अवैध अस्पतालों के चलते व अप्रशिक्षित स्टाफ तथा डॉक्टर की मौजूदगी में बच्चों की मौत हो रही और पीड़ित के परिवार को गुमराह करके उससे मन माने तरीके से साक्ष्य इकट्ठा करके पीड़ित को धमकाने का कार्य करते हैं अस्पताल संचालक। ऐसा ही मामला आया गौसिया हॉस्पिटल बांकेगंज रोड का जहां एक बच्चे की मृत्यु हो गई परिजनों ने इसकी शिकायत के लिए शिकायत पत्र कोतवाली में दिया फिर किसी दबाव के चलते शिकायत पत्र वापस कर लिया कार्रवाई न करने की फरयाद लगाइए! शिकायती पत्र वायरल नहीं हुआ है पर कार्रवाई न करने की फरियाली पत्र वायरल हो गया है कृपया कर संबंधित अधिकारी इस और जरा ध्यान दें आखिर जब कोई घटना हुई ही नहीं फिर शिकायत न करने का फरीयादी पत्र क्यों वायरल हो गया।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆