पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना बांसी का वार्षिक निरीक्षण किया गया तथा थाना कार्यालय के रजिस्टरों के रख रखाव, शस्त्रों की साफ सफाई, मालखाना, थाना प्रांगण का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक बांसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

"कलाम द ग्रेट उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"

जनपद सिद्धार्थनगर  "*दिनांक 20.03.2025

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना बांसी का वार्षिक निरीक्षण किया गया तथा थाना कार्यालय के रजिस्टरों के रख रखाव, शस्त्रों की साफ सफाई, मालखाना, थाना प्रांगण का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक बांसी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

  डॉ0 अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना बांसी का वार्षिक निरीक्षण किया गया, सर्वप्रथम महोदय द्वारा मालखाना, शस्त्रागार, लॉकअप, मेस, थाना कार्यालय, बैरिक  व थाने के विभिन्न अभिलेखों जैसे सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर, भूमि-भवन रजिस्टर एवं मालखाना रजिस्टर व महिला हेल्प डेस्क आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया ।

 महोदय द्वारा वाहन चोरी, लूट, नकबजनी,चोरी, महिलाओं से संबंधित होने वाले अपराध की घटनाओं की रोकथाम एवं हेतु नियमित सघन चेकिंग एवं रूटीन पैदल गश्त, वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों आदि की चेकिंग प्रभावी तरीके व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक को अपने अधीनस्थों का कुशल पर्यवेक्षण करते हुए पूर्णनिष्ठा से निष्पक्ष रूप से कार्यवाही कराते हुये बेहतर परिणाम उपलब्ध कराने हेतु कहा गया । उक्त निरीक्षण के दौरान मयंक द्विवेदी क्षेत्राधिकारी बांसी, प्रभारी निरीक्षक बांसी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।