होली, रमज़ान और रामनवमी के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन मुस्तैद, पैदल मार्च कर दिया सख्त निर्देश*

होली, रमज़ान और रामनवमी के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन मुस्तैद, पैदल मार्च कर दिया सख्त निर्देश*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे

बस्ती 7 मार्च 25.

 आगामी त्योहार होली, रमज़ान और चैत्र रामनवमी के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने थानाध्यक्ष कलवारी व पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में पैदल मार्च किया। इस दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की गई और आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास कराया गया। साथ ही, सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों और पटरी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अव्यवस्था न फैलाएं।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्येंद्र भूषण तिवारी ने भी थाना पुरानी बस्ती पुलिस बल के साथ इलाके में पैदल मार्च किया। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कराई और स्थानीय लोगों को कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सड़क किनारे दुकान न लगाने की सख्त चेतावनी दी गई।

वहीं, क्षेत्राधिकारी हर्रैया संजय सिंह ने थाना पैकोलिया क्षेत्र के पचपेड़वा और हसीनाबाद सहित अन्य स्थानों पर स्थित शराब दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानों में लगे कैमरों, रजिस्टर और स्टॉक की जांच की। साथ ही, कस्बा हसीनाबाद में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।