थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में छावनी पुलिस का सख्त पहरा, होली से पहले पैदल गश्त और चेकिंग अभियान तेज*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बस्ती, 12 मार्च 2025।
होली के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने थाना क्षेत्र में व्यापक पैदल गश्त किया। कस्बा छावनी, अमोढ़ा, विक्रमजोत, अकवारा और मलौली गोसाईं में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस टीम ने संदिग्ध लोगों की चेकिंग की और सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी।
गश्त के दौरान शराब पीकर हुड़दंग करने वालों और तेज गति से बाइक चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान जारी किया गया, जिससे क्षेत्र में अनुशासन बना रहे और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न फैल सके।
थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है, लेकिन यदि कोई कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस लगातार सतर्क है और सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆