*महिला अधिवक्ता के परिवार पर पुलिस का कहर, गालियां देकर पीटा, मामला तूल पकड़ा*"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बस्ती, 2 मार्च 2025।
जनपद में पुलिस की दबंगई चरम पर पहुंच चुकी है। महिलाओं की सुरक्षा के बजाय अब पुलिस खुद उन्हें गालियां देने और मारपीट करने में लगी है। मामला सोनहा थाना क्षेत्र के ग्राम अमरौली सुमाली का है, जहां एक महिला अधिवक्ता संध्या चौधरी के पिता और भाई को पुलिस ने बेरहमी से पीटा।
घटना का पूरा विवरण-
महिला अधिवक्ता संध्या चौधरी, जो जनपद न्यायालय बस्ती में प्रैक्टिस करती हैं, ने प्रभारी निरीक्षक थाना सोनहा को एक शिकायती पत्र भेजकर पुलिस की बर्बरता उजागर की।
उन्होंने बताया कि 2 मार्च 2025 की सुबह 7 बजे उनके घर पर बोलेरो गाड़ी (UP32DG5516) से 112 नंबर पुलिस के तीन पुलिसकर्मी पहुंचे। वे बिना किसी कारण उनके पिता को गालियां देने लगे और बेरहमी से मारने लगे।
जब परिवार के ध्रुवचंद और दिलीप ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें भी गालियां दी और पीटा।
अधिवक्ता संध्या चौधरी ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी भद्दी-भद्दी गालियां दीं और मारा-पीटा।
पुलिस ने उनके पिता और ध्रुवचंद को जबरन गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाकर वहां भी बुरी तरह पीटा।
डरे हुए हैं प्रत्यक्षदर्शी, कोई नहीं आ रहा आगे
घटना के कई प्रत्यक्षदर्शी मौजूद थे, लेकिन पुलिस की दहशत के कारण कोई गवाही देने को तैयार नहीं है।
एफआईआर दर्ज, सिपाही लाइन हाजिर
महिला अधिवक्ता संध्या चौधरी ने इस पूरे प्रकरण की एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया।
फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆