अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने किया लालगंज थाने का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने किया लालगंज थाने का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती, 12 मार्च 2025।

अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने आज थाना लालगंज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, भोजनालय, मालखाना, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, हवालात और सीसीटीएनएस कार्यालय समेत विभिन्न स्थानों की स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेखों के उचित रखरखाव और थाना परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति एवं सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शासन-प्रशासन से प्राप्त आदेशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्राम प्रहरियों को अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।