बस्ती: आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश*

बस्ती: आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती, 04 मार्च 2025 – जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में आईजीआरएस पर प्राप्त संदर्भों को डिफॉल्टर की श्रेणी में न आने दें। अन्यथा, संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए और श्रेणी का चयन स्वयं की मौजूदगी में सुनिश्चित कराया जाए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस, पीडब्ल्यूडी, पंचायत, गन्ना, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य और राजस्व विभाग द्वारा श्रेणी चयन में की जा रही लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रेणी चयन को सही तरीके से किया जाए, जिससे जिले की रैंकिंग प्रभावित न हो।

इस बैठक में एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, प्रभारी सीडीओ राजेश कुमार, वनाधिकारी जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी रूधौली शाहिद अहमद, सदर शत्रुध्न पाठक, हर्रैया विनोद पाण्डेय, भानपुर आशुतोष तिवारी, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेंद्र प्रताप वर्मा, डीपीआरओ रतन कुमार, डीएसओ सत्यवीर सिंह, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. राजमंगल चौधरी, एआरटीओ पंकज कुमार, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।