*चौकी प्रभारी घघौवा थाना परसरामपुर मय पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनो को किया गया सुपुर्द!*

"कलाम द ग्रेट न्यूज़ / शमसुलहक़ ख़ान मण्डल ब्यूरो बस्ती"

*चौकी प्रभारी घघौवा थाना परसरामपुर मय पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनो को किया गया सुपुर्द!*

दिनाँक- 19.03.2025 को समय करीब 14:00 बजे पुलिस चौकी घघौवा पर एक व्यक्ति द्वारा आकर बताया कि उनकी पुत्री आज सुबह करीब 3 बजे घर से बिना बताए कही चली गई है प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम का गठन कर गुमशुदा के तलाश में लगा दिया गया। जांच के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि जिस गुमशुदा महिला की तलाश पुलिस कर रही है वह महिला अपनी बुआ के घर महराजगंज में है।  इस सूचना पर विश्वास कर तत्काल मैं चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार चौधरी व महिला आरक्षी मय फोर्स के साथ के साथ आज दिनांक 21.03.2025 को समय 08 बजे मौके पर पहुँचे तथा उक्त महिला को सकुशल बरामद कर लिया। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

 *बरामद करने वाली पुलिस टीम-*

1. चौकी प्रभारी घघौवा उ0नि0सर्वेश कुमार चौधरी थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।

2. म0.आ0 प्रतिभा यादव, का0 सुशील मिश्रा,का0 विद्यासागर थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।