बजाज चीनी मिल रुधौली का पेराई सत्र संपन्न, एकाई प्रमुख विवेक तिवारी ने दी शुभकामनाएं*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"
रुधौली, बस्ती: बजाज चीनी मिल रुधौली का पेराई सत्र 2024-25 शुक्रवार की रात सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस अवसर पर चीनी मिल के एकाई प्रमुख विवेक तिवारी ने सभी किसानों और मिल कर्मचारियों को बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की।
विवेक तिवारी ने अपने संबोधन में किसानों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक गन्ने की बुवाई करें, ताकि आने वाले सीजन में उत्पादन बेहतर हो सके। उन्होंने कहा, "गन्ना किसानों की मेहनत और समर्पण ही चीनी मिल की सफलता की कुंजी है। मिल प्रबंधन हमेशा किसानों के साथ खड़ा रहेगा और उन्हें हर संभव सहयोग दिया जाएगा।"
चीनी मिल प्रशासन ने किसानों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की भी योजना बनाई है, जिससे उन्हें गन्ने की उन्नत किस्मों, नवीनतम खेती तकनीकों और उर्वरकों के उपयोग की जानकारी मिल सके।
गौरतलब है कि इस पेराई सत्र के दौरान मिल ने उच्च गुणवत्ता वाली चीनी का उत्पादन किया और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण प्रयास किए। स्थानीय किसानों ने भी मिल प्रशासन के सहयोग की सराहना की और भविष्य में अधिक उत्पादन के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆