*सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू
की जांच*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बस्ती 5 मार्च 25.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक व्हाट्सएप ग्रुप पर बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। धमकी भरा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस इसकी तहकीकात में जुटी हुई है।
व्हाट्सएप ग्रुप में डाली गई धमकी भरी वीडियो
*अभिषेक कुमार दूबे नामक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सनातन धर्म सर्वोपरि नामक व्हाट्सएप ग्रुप के सदस्य हैं, जिसमें कुल 533 लोग जुड़े हैं।* इसी ग्रुप के एक सदस्य, जो ग्रुप एडमिन भी हैं, ने एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में एक व्यक्ति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए धमकी दे रहा है कि वह उन्हें बम से उड़ा देगा।
*लोगों में नाराजगी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*
यह वीडियो सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी है। गौर थाना के उपनिरीक्षक विनय सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह वीडियो कहां से आया और इसे शेयर करने के पीछे किसका हाथ है।
*मामले में क्षेत्राधिकारी कलवारी ने बताया कि पुलिस अभिषेक दुबे के तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है |पुलिस जल्द ही आरोपी की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करेगी।*
👉 *कलाम द ग्रेट न्यूज़* वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆