*हत्या के वांछित आरोपी मट्ठू उर्फ पृथ्वीपाल गिरफ्तार*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"
बस्ती, 01 मार्च 2025 –
थाना नगर पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित आरोपी मट्ठू उर्फ पृथ्वीपाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे आज सुबह करीब 5:15 बजे उसके घर, रानीपुर से हिरासत में लिया।
गौरतलब है कि आरोपी के खिलाफ थाना नगर में मुकदमा संख्या 39/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज था। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपराधी का आपराधिक इतिहास:
1. मुकदमा संख्या 22/2018 – धारा 376(D)/504/506/120बी आईपीसी एवं 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट, थाना नगर, जनपद बस्ती।
2. मुकदमा संख्या 39/2025 – धारा 103(1) बीएनएस, थाना
3. नगर।
मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी /कलवारी संजय सिंह ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 22 फरवरी 25 को रात 8:00 बजे जब मधुमालती शौच के लिए सिवान में गई तो उसी समय आरोपी पृथ्वी पाल उर्फ मट्टू भी उसके पीछे गया। यहां बताते चलें कि आरोपी के अनुसार उसकी नीयत काफी पहले से मधुमालती के खिलाफ खराब थी।
क्षेत्राधिकारी ने आगे बताया कि आरोपी भी उसके पीछे गया और वहां खेत में जाकर जब उसने मधु मालती से दुष्कर्म करने की कोशिश किया तो मालती द्वारा विरोध किया गया और वह दुष्कर्म करने में सफल नहीं हो पाया। दुष्कर्म में सफल न होने पर आरोपी द्वारा मधुमालती का गला दबाकर हत्या कर दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष नगर – देवेंद्र सिंह
चौकी प्रभारी फुटहिया – उपनिरीक्षक विवेकानंद तिवारी
हेड कांस्टेबल – हेमंत सिंह, रामदरश
कांस्टेबल – बलराम विश्वकर्मा
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ ठोस सबूत हैं और आगे की जांच जारी है।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆