समीक्षा गोष्ठी "*दिनांक-04.03.2025
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय, परिक्षेत्र अयोध्या श्री प्रवीण कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह व जिलाधिकारी महोदय श्री कुमार हर्ष के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार में आगामी त्यौहार,अपराध नियन्त्रण/कानून-व्यवस्था, मिशन शक्ति व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अपराध समीक्षा गोष्ठी कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये:-
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री कुँवर अनुपम सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना व शाखा प्रभारियों के साथ अपराध नियन्त्रण/कानून-व्यवस्था, आगामी त्यौहार, मिशन शक्ति व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी । गोष्ठी के दौरान आगामी त्यौहार के दौरान विगत वर्षों में उत्पन्न हुई कानून व्यवस्था की समस्याऐं, विगत वर्षों में घटित गम्भीर घटनाओं व जनपद में प्रचलित अभियान आपरेशन क्लीन, आपरेशन कनवक्शिन व त्रिनेत्र ऐप पर फीडिंग की थानावार समीक्षा की गयी । महोदय द्वारा अपराध स्थिति, विवेचना निस्तारण, गैंगस्टर, लंबित आरोप पत्र, फुट पेट्रोलिंग, जन शिकायत, आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण आदि बिंदुओं पर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । वांछित, गैर जमानती वारण्टियों एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेुत निर्देशित किया गया । लम्बित एस0आर0 केस (हत्या, लूट, डैकती, बलात्कार, पॉक्सो एक्ट) के लम्बित अभियोगों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की समीक्षा कर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । जनपद में अपराधों पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु डकैती, लूट, नकबजनी, चोरी व गोवध के अपराधियों का सत्यापन एंव निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । अवैध शराब, जुआ/सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी करने कार्यवाही हेतु निर्देशित किया । लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों तथा बरामदगी को शेष अपह्रत एवं गुमशुदा की बरामदगी की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी त्यौहारों होली, ईद-उल-फितर के दृष्टिगत जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सूचीबद्ध कर सुरक्षा/यातायात व्यवस्था हेतु प्रभावी व्यवस्थापन किया जाये एवं समस्त कार्यक्रम स्थलों पर विशेष सुरक्षा प्रबन्ध किया जाये । मिशनशक्ति अभियान के अन्तर्गत एंटी रोमियो स्कॉड, स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं के सुरक्षार्थ यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ विभिन्न हेल्प लाईन नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया । जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु प्रभारी यातायात/प्रभारी निरीक्षकों को कार्ययोजना तैयार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत मा0 न्यायालय में चल रहे लम्बित वादों, गौवध व पॉक्सो आदि जघन्य वादों की समीक्षा कर प्रकरण में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को शीघ्र सजा दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया । गोष्ठी में समस्त राजपत्रित अधिकारियों व समस्त थाना/शाखा प्रभारियों द्वारा सुसंगत सूचनाओं के साथ प्रतिभाग किया गया ।
पुलिस मीडिया सेल
सुलतानपुर
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆