*होली, होलिका दहन और रमजान के मद्देनजर एडिशनल एसपी का पैदल गश्त जारी*

*होली, होलिका दहन और रमजान के मद्देनजर एडिशनल एसपी का पैदल गश्त जारी*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती 4 मार्च 25.

 आगामी पर्व होलिका दहन, होली और रमजान को देखते हुए जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह मय पुलिस बल ने शहर क्षेत्र में पैदल गश्त कर आमजन से संवाद स्थापित किया। इस दौरान लोगों को सुरक्षा का एहसास कराते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह और जीआरपी बस्ती पुलिस के साथ थाना पुरानी बस्ती अंतर्गत रेलवे स्टेशन व अन्य संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त किए। आमजन से बातचीत कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि आगामी त्योहारों को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त बल तैनात रहेगा।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।