*छात्रा रागिनी की मौत मामला: पीड़ित परिवार ने पुलिस उत्पीड़न का लगाया आरोप, न्याय की लगाई गुहार*

*छात्रा रागिनी की मौत मामला: पीड़ित परिवार ने पुलिस उत्पीड़न का लगाया आरोप, न्याय की लगाई गुहार*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

बस्ती, 06 मार्च 2025

कप्तानगंज थाना क्षेत्र में हुई छात्रा रागिनी की संदिग्ध मौत के मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर उत्पीड़न और प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। परिवार ने मुख्यमंत्री पोर्टल, डीआईजी बस्ती, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन समेत अन्य उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि कप्तानगंज पुलिस, कंपोजिट विद्यालय खपड़ही में तैनात शिक्षक अरुणेंद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय लगातार परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित कर रही है, जिससे वे अपने ही घर में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। परिवार ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस द्वारा उत्पीड़न जारी रहा तो उन्हें मजबूरन आत्महत्या करने पर विवश होना पड़ेगा।

*अब तक क्या हुआ है?*

छात्रा रागिनी की मौत 10 फरवरी को कंपोजिट विद्यालय खपड़ही में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। दस दिन बाद, मृतका के पिता शिव प्रसाद की तहरीर पर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन लगभग एक माह बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक इस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है।

परिवार ने आरोप लगाया कि विद्यालय परिसर में हुई मौत की पूरी जिम्मेदारी शिक्षकों पर बनती है, लेकिन कप्तानगंज पुलिस शिक्षक अरुणेंद्र सिंह से कोई पूछताछ नहीं कर रही है। परिजनों का कहना है कि अगर उन्होंने गांव वालों की बातों में आकर समय बर्बाद न किया होता, तो शायद अब तक उन्हें न्याय मिल चुका होता।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन का कहना है कि जल्द ही छात्रा रागिनी की मौत की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।