डीआईजी बस्ती ने की मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी, होली और रमज़ान को लेकर दिए सख्त निर्देश*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी .पी.दूबे"
बस्ती, 05 मार्च 2025: पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बस्ती परिक्षेत्र श्री दिनेश कुमार पी. ने परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जनपदों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में आगामी होली पर्व, जुमे की नमाज और रमज़ान के मद्देनज़र विशेष सुरक्षा प्रबंधों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
गोष्ठी में दिए गए प्रमुख निर्देश:
1️⃣ होली और जुमे की नमाज एक ही दिन: चूंकि होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है और रमज़ान का महीना चल रहा है, इसलिए विशेष सतर्कता बरती जाए। होली जुलूस और नमाज के समय में टकराव न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए आयोजकों और मौलानाओं से संवाद किया जाए।
2️⃣ संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी: संवेदनशील क्षेत्रों में QRT (क्विक रिस्पॉन्स टीम) तैनात की जाए और पुलिसकर्मियों को दंगा निरोधी उपकरणों के साथ ड्यूटी पर लगाया जाए।
3️⃣ शराब और नशे पर सख्ती: सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो।
4️⃣ होलिका दहन पर निगरानी: होलिका दहन परंपरागत स्थलों पर ही हो, इसके लिए स्थानीय लोगों से समन्वय किया जाए।
5️⃣ UP-112 अलर्ट मोड में: होली से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक आपातकालीन सेवाओं (UP-112) की सूचनाओं का विश्लेषण कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
6️⃣ महिला अपराधों पर कड़ा रुख: बलात्कार, छेड़छाड़ और अपहरण जैसे अपराधों में तेजी से जांच कर अभियुक्तों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
7️⃣ अपराधियों की धरपकड़:
गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट, NDPS और आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही तेज की जाए।
25,000 से अधिक इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए।
गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों की संपत्ति ज़ब्त की जाए और जिला बदर की कार्रवाई हो।
8️⃣ गोकशी पर सख्ती: गोवध निवारण अधिनियम के तहत दर्ज मामलों में वांछित अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए।
9️⃣ वाहन चोरी और संपत्ति अपराध:
चोरी गए वाहनों की शत-प्रतिशत बरामदगी हो।
जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाए।
🔟 लव जिहाद और अपहरण मामलों में त्वरित कार्रवाई: पीड़िताओं की जल्द से जल्द बरामदगी कर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाए।
1️⃣1️⃣ थानों में लंबित प्रकरणों का निस्तारण:
सभी लंबित मामलों में ई-साक्ष्य एप पर डिजिटल रिकॉर्ड अपडेट किया जाए।
थानों में पड़े जब्त वाहनों और माल का शीघ्र निस्तारण हो।
लंबित शिकायतों और SR मामलों का जल्द समाधान किया जाए।
1️⃣2️⃣ ऑपरेशन कन्विक्शन और साइबर सुरक्षा:
अभियुक्तों को अधिकतम सजा दिलाने के लिए मॉनिटरिंग सेल द्वारा प्रभावी पैरवी हो।
स्कूल-कॉलेजों में डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला आयोजित कर साइबर अपराधों और फेक न्यूज़ से बचाव के प्रति जागरूक किया जाए।
1️⃣3️⃣ CCTV निगरानी बढ़ाई जाए: ऑपरेशन त्रिनेत्र और दृष्टि के तहत महत्वपूर्ण स्थानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
1️⃣4️⃣ जन शिकायतों का शीघ्र निस्तारण: NCRP, IGRS और मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
बैठक में शामिल अधिकारी
इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में एसपी बस्ती अभिनंदन, एसपी संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता, एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक महाजन, तीनों जनपदों के पुलिस प्रवक्ता और परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆