आगामी त्यौहार होली व रमजान के मद्देनजर छावनी पुलिस टीम ने किया पैदल गश्त, संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की हुई सघन चेकिंग*

आगामी त्यौहार होली व रमजान के मद्देनजर छावनी पुलिस टीम ने किया पैदल गश्त, संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की हुई सघन चेकिंग*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

 बस्ती 7 मार्च 25.

 लगातार चेकिंग अभियान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, यातायात में बाधा डालने वालों तथा आज सामाजिक तत्वों के ऊपर लगातार कार्यवाही के क्रम में आज छावनी पुलिस द्वारा *थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आगामी होली और रमजान के मद्देनजर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च और पैदल गश्त किया।* उनके साथ थाना के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

गश्त के दौरान कस्बा छावनी, रामजानकी तिराहा, कस्बा अमोढा समेत प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। 

 उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण कर रहे ठेले और दुकानों को सड़क किनारे व्यवस्थित कराया गया ताकि यातायात बाधित न हो।

थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने आम नागरिकों से आगामी त्योहारों को सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। 

*उन्होंने विशेष रूप से मस्जिद के इमाम, मुतवल्ली और दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों से संवाद किया और सभी को आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने का संदेश दिया।*

इसके अलावा, *सड़क पर एनालाइजर मशीन की मदद से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चेकिंग की गई।* यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई वाहनों के चालान किए गए।

*थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है और कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील भी की।*

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।