बजाज चीनी मिल रुधौली ने बस्ती जोन नगर में कार्यालय का किया उद्घाटन*

"कलाम द ग्रेट न्यूज / उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"

बजाज चीनी मिल रुधौली ने बस्ती जोन नगर में कार्यालय का किया उद्घाटन*

 कृषक को मिल और समिति का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा इकाई प्रमुख 

 बजाज चीनी मिल रुधौली बस्ती का आज बस्ती जोन कार्यालय का शुभारंभ नगर बाजार पोखरनी चौराहे पर किया गया जिसका शुभारंभ चीनी मिल के इकाई प्रमुख विवेक तिवारी महाप्रबंधक गन्ना यश के त्रिपाठी ने फीता काटकर किया शुभारंभ के दौरान क्षेत्र के सैकड़ो कृषक उपस्थित रहे इकाई प्रमुख विवेक तिवारी ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यालय का शुभारंभ होने से कृषक को चीनी मिल और समिति का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा कृषक की जो भी समस्या होगी

 कार्यालय से तत्काल निदान किया जाएगा और चीनी मिल के द्वारा दी जा रही सुविधाएं भी तत्काल कृषक को प्राप्त होगी कार्यालय पर कीटनाशक दवा जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा हेतु नीलगिरी की दवा सल्फो जिंक कोराजन टल स्टॉल दीमक की दवा स्प्रे मशीन आदि उपलब्ध है कृषक यहां से अपनी आवश्यकता अनुसार सामान ले सकते हैं आप लोग अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना  की बुवाई करें और अधिक उत्पादन देने वाली गन्ना प्रजाति 14201 15023 0118 13235 की बुवाई अधिक से अधिक क्षेत्रफल में करें चीनी मिल के द्वारा गन्ना बुवाई के लिए मशीन भी क्षेत्र में उपलब्ध कराई जा रही है आप लोग ट्रेंच विधि से लाइन से लाइन की दूरी 4 फीट पर करें जिससे आपको अधिक उत्पादन प्राप्त हो गन्ना  गिरे नहीं सिंचाई  गुड़ाई और निराई पर तथा लेबर पर कम लागत लगे  और आपको उत्पादन अधिक प्राप्त हो हम अगले साल तक गन्ना कटाई की भी मशीन क्षेत्र में उपलब्ध करा देंगे सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने कहा कि क्षेत्रीय कृषक जो विगत कई वर्षों से अगेती  प्रजाति की बुवाई कर रहे हैं और उत्पादन तथा सप्लाई चीनी मिल को दे रहे हैं उनका भी सम्मान इकाई प्रमुख के द्वारा किया जा रहा है आप लोग चीनी मिल के द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ लें और अधिक क्षेत्रफल में गन्ना  की बुवाई करें सम्मानित किए गए कृषक जिन्हें इकाई प्रमुख के द्वारा प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट किया गया वह कृषक प्रेमचंद्र चौधरी राम प्रकाश चौधरी श्रीनिवास चौधरी आजा राम चौधरी अवधेश यादव रामबहोर चौधरी प्रेमचंद यादव राम लखन चौधरी को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान जोन इंचार्ज जगबीर शाही प्रवीण सिंह रणजीत सिंह सुधांशु सिंह लक्ष्मी उपाध्याय आलोक यादव अभिमन्यु सिंह राम प्रकाश पांडे तथा क्षेत्रीय  कृषक अशोक सिंह श्रीनिवास रामतेज बुधीराम बुद्धेश्वर चौधरी चंद्रिका यादव खरपट्टी कालिका प्रसाद रामतेज रामबहोर जोखू यादव नंदलाल यादव शिवपूजन यादव बुधीराम चौधरी राम ललित चौधरी सर्वजीत पांडे बाबूलाल संतराम राम ब्रिज राम सुमेर आदि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

Electronic media and print media

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।