होली व रमजान को लेकर थाना सफदरगंज में पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / रिपोर्टर रीता देवी"
बाराबंकी: अगामी होली महोत्सव के सम्बन्ध में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साई, क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान व थानाध्यक्ष सुधीर कुमार थाना सफदरगंज के अंतर्गत 116 गांव के ग्राम प्रधान व पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण होली व रमजान का त्योहार मनाने की अपील करते हुए अवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सभी ग्राम प्रधानों व पीस कमेटी के सदस्यों को होलिका दहन के अवसर पर अग्निशमन, फायरविगेड की गाड़ी मौजूद होनी चाहिए जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटें। इस बात का भी ध्यान में रखना है कि इस बार होली 14 मार्च शुक्रवार को है चूंकि मुस्लिम समुदाय में 3 मार्च से रमजान की शुरुआत हो गई है यही वजह है कि पुलिस प्रशासन बहुत सख्त है क्योंकि जिस दिन होली का जुलूस निकलेगा उस दिन जुम्मे की नमाज भी है किसी प्रकार का विवाद न हो इसलिए मुस्लिम बहुसंख्यक क्षेत्रों के मस्जिदों पर सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रहेगी ,कोई व्यक्त बिना अनुमति के किसी को रंग न लगाये यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी ।दूसरी तरफ क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है यदि जुलूस के दौरान रंग हवा से उड़कर मस्जिद व किसी व्यक्त पर गिर जाता है तो उसे गम्भीरता से न ले ,हिन्दू-मुस्लिम दो समुदाय को एक साथ मिलकर त्योहार मनाने की अपील की है।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆