*सरकार गरीब और दलितों के कल्याण के प्रति समर्पित- बैजनाथ रावत*
"कलाम द ग्रेट न्यूज / ब्यूरो चीफ ज्ञान प्रकाश दुबे"
बस्ती 6 मार्च 25.
प्रदेश सरकार गरीबों,दलितों,पिछड़ों के विकास एवं उनके कल्याण के प्रति पूरी तरह समर्पित है।
उक्त बातें उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने आज सर्किट हाउस सभागार में एक प्रेस वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि सरकार दलितों के शिक्षा,आवास तथा उनके आर्थिक विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है । राज्य सरकार बगैर किसी भेदभाव के सबका साथ,सबका विकास के आधार पर समाज के हर वर्ग के गरीबों के आर्थिक सामाजिक विकास के लिए हर संभव प्रयत्न कर रही है।
उन्होंने विपक्ष पर निशान चाहते हुए कहा कि विपक्ष 2024 के चुनाव में जनता को जो गुमराह किया था वह जनता अब जान चुकी है।
विपक्ष राम मंदिर और महाकुंभ खिलाफ भी प्रचार करने से बाज नहीं आया लेकिन जनता ने उसके दुष्प्रचार को जानकारी दिया।
इसके पहले सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए उन्होंने दलित बच्चों की शिक्षा, दलितों के आवास, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के प्रगति के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें लाभार्थी की शादी पहले हो चुकी है लेकिन वह लाभ पाने के लिए पुनः मुख्यमंत्री विवाह समारोह में आवेदन कर शामिल हो रहे हैं।
उन्होंने इस संबंध में संबंधित को निर्देश देते हुए कहा कि वह आवेदन पत्रों के पात्रों का भौतिक सत्यापन करने के बाद ही उन्हें इसमें शामिल करें।
उन्होंने आगे बताया कि सरकार गरीब लाभार्थी जो मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शादी न कर घर से शादी करना चाहते हैं सरकार उनके लिए 30 हजार रुपए की सहायता प्रदान करेगी।
उन्होंने बताया कि सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प कर दिया है और संबंधित अधिकारी कार्यशाला आयोजित कर शिक्षकों को इस बात के लिए कहे कि वह अच्छी शिक्षा दें तथा अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों के एडमिशन के लिए प्रेरित करें।
अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के सदस्य रमेश कुमार तूफानी ने बच्चों के शिक्षा के लिए सरकार द्वारा दी गई छात्रवृत्ति के संबंध में जानकारी लेते हुए उचित निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने गरीबों के बच्चों को अच्छे स्कूल में दाखिले के लिए सरकार मनसा अनुरूप सिम निजी स्कूलों में आवंटित करने के लिए तथा उनके दाखिले के लिए कहा साथ ही ऐसा न होने पर उस स्कूल पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके जवाब में संबंधित अधिकारी में बताया कि ऐसे एक मामले में हरैया क्षेत्र के एक स्कूल की मान्यता निलंबित कर दी गई है।
सदस्य अनीता कमल द्वारा भी स्कूलों में शौचालय तथा साफ सफाई के बारे में जानकारी लेते हुए उचित निर्देश दिए गए।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल☆
Electronic media and print media
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।☆